भिलाई। खुड़मुड़ा हत्याकांड को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान आया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को कहा है कि खुड़मुड़ा मामले में पुलिस की दिशा सही दिशा में चली। मामले में गिरफ्तारियां हुई हैं और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। भाजपा के लोग इस मामले में चिल्लाते रहे कि इस मामले में कुछ नहीं हो रहा है लेकिन सरकार के निर्देश पर पुलिस ने सही दिशा में जांच की है।
बता दें कि दुर्ग जिले के अमलेश्वर के पास खुड़मुड़ा गांव एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी। लगभग तीन माह पुराने इस मामले में लंबी जांच के बाद अब जाकर पुलिस को सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या का मास्टरमाइंड परिवार का बेटा निकला। जांच के दौरान पुलिस को गंगाराम सोनकर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। गंगाराम ने तीन साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में इस मामले का खुलासा होगा।
खुड़मुड़ा काण्ड में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान: जल्द होगा मामले का खुलासा… पुलिस ने सही दिशा में की जांच




