राजिम- माघी पुन्नी मेला की ख्याति बहुत दूर-दूर तक पहुंच रही है तीर्थ नगरी होने के कारण यहाॅ लोग श्रद्धा से प्रतिवर्ष आते है। भगवान राजीवलोचन एवं कुलेश्वर महादेव के दर्शन कर स्वयं को धन्य मानते है। यहाॅ की संस्कृति की महक विदेशों में भी पहुंचने लगी। मेला के 9वें दिन मेलार्थी के रूप में विदेशी सैलानीयों का आगमन इस पुण्य भूमि में हुआ मीडिया सेंटर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे फ्रांस के रहने वाले है अभी एक वर्ष से भारत में अपनी टीम के साथ रह रहे है। और रायपुर में एनजीओं में कार्यरत् है। यहाॅ की सस्ंकृति के बारे में कहा की राजिम मेले में पहली बार आकर हमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है यहाॅ के लोग बहुत ही सीधे-साधे भोले-भाले और मिलनसार है यहाॅ के साधू-संतो से मिलकर उनका आर्शीवाद पाना सौभाग्य की बात है। हमें यहाॅ राजिम आने के लिए पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने यहाॅ आने का निमंत्रण दिया है। वे बहुत ही सरल,सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है उनके नेतृत्व में यहाॅ बहुत ही अच्छा आयोजन हो रहा है। रायपुर में उनसे मिलना हुआ। यहाॅ आकर सबसे पहले मंदिर गये वहाॅ का दृश्य बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिला। उन्होंने अपने पंसद के बारे में बताते हुए कहा की उन्हें यहा नाश्ते में सबसे प्रिय समोसा लगा, बाॅलीवुड साॅन्ग बहुत ही पसंद है। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य देखकर कहा की इन बच्चों का देखकर करूणा के भाव जाग उठे बच्चें बहुत मासूम होते है। उनके साथी जादे, डेफन, एड्रिन, मेलिस भी उनके साथ थे। उन्होंने यहाॅ के प्रसिद्ध त्रिपुण्ड को अपने माथे पर लगवाया। मीडिया सेंटर संचालक के सूपुत्र शुभ्र साहू ने उनसे अंग्रेजी में प्रश्न किया जिससे वे बहुत ही प्रफुल्लित होकर तारीफे करने लगें। चूंकि वे अपने साथ गाइड नहीं लाये थे तो उन्हें छोटे से बच्चे से अंग्रेजी में बात कर अच्छा महसूस हुआ अंत मीडिया संेटर में गुलदस्ता भेंटकर सभी सैलानीयों का आत्मीय स्वागत किया।




