22 से 27 फरवरी तक लखनऊ में हुई इंडिया सुपर मॉडल

भिलाई। छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और यह बार बार साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ में भिलाई की पहचान एजुकेशन से लेकर मॉडलिंग व स्पोट्र्स हब के रूप में होता आया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में आयोजित इंडिया सुपर मॉडल इवेंट में छत्तीसगढ़ का डंका बजा। भिलाई के उभरते मॉडल दीपक सिंह ने लखनऊ में हुई इंडिया सुपर मॉडल इवेंट में मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया। यह पहला अवसर नहीं है जब दीपक सिंह ने ऐसा एचिवमेंट पाया। इससे पहले भी उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
इवेंट को लेकर मिस्टर छत्तीसगढ़ दीपक सिंह ने बताया कि लखनऊ में ड्रीम्स हाउस प्रोडक्शन के बैनर तले इंडिया सुपर मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 27 फरवरी को हुआ था। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 5000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दीपक सिंह ने इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल में कुल 80 (मिस्टर एंड मिस) प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसमें भिलाई के दीपक सिंह ने मि. छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम कर भिलाई सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।
2014 से रखा मॉडलिंग की दुनिया में कदम
दीपक सिंह ने अपने मॉडलिंग कॅरियर की शुरुआत 2014 से की। मॉडलिंग की दुनया में आते ही दीपक ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। कुछ ही महीनों में दीपक मॉडलिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम बन गए। इस दौरान दीपक ने कई खिताब अपने नाम किए। दीपक ने अपने कॅरियर में प्रमुख रूप से मि. आउटफिट आइकॉन, बेस्ट ट्रेडिशनल आउटफिट, बेस्ट हेल्थ और मि. रायपुर 2020-21 की खिताब हासिल किया। अपनी सफलता को लेकर दीपक सिंह बताते हैं कि उनका यह सफर उनकी अकेले की मेहनत नहीं है, बल्कि इसमें उनका पूरा परिवार भी साथ है। दीपक के परिवार में माता पिता के साथ उनकी बहनों व करीबी दोस्तों का खासा योगदान रहा। दीपक सिंह ने बताया कि इस सफलता के पहले कई उतार-चढ़ाव का दौर देखा। दृढ़ निश्चय और सच्ची लगन के कारण वर्तमान में अपने लक्ष्य को पा सका। दीपक ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया कि वे अपने शहर भिलाई के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और देश का नाम राष्ट्रीय सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहते हैं। इसके लिए वे पूरी लगन के साथ अपनी तैयारियों पर जोर दे रहे हैं।




