रायपुर | छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 240 नए मरीज मिले हैं। इसमें रायपुर में 68 संक्रमित शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 5 मौत हुई है। इस बीच प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन और स्वास्थ्य अफसरों के साथ स्थिति की समीक्षा की।
इस दौरान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गौबा ने जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। सभी दवाएं देने और घरों में आइसोलेशन की व्यवस्था पहले की ही तरह करने की भी बात कही। इस बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी पत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू गाइडलाइंस की समय सीमा बढ़ा दी है।

देशभर में कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देश अब 31 मार्च तक लागू रहेंगे। इनमें सार्वजिनक स्थलों पर भीड़ पर रोक और हर किसी को मास्क अनिवार्य रहेगा। इस संदर्भ में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने छत्तीसगढ़ सरकार को भेजे पत्र में सावधानी और सख्त निगरानी बनाए रखने की सलाह दी है। यह भी कहा है कि महामारी को पूरी तरह से दूर करने के लिए सावधानी और कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है।
