भिलाई। आमामी महाशिवरात्री को भिलाई शहर में निकलने वाली शिव की बारात को लेकर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। समिति द्वारा बारात के लिए आमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने अपने साथियों के साथ शनिवार को पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को आमंत्रण पत्र दिया।
पुलिस विभाग में आमंत्रण पत्र देने का सिलसिला दया सिंह ने आईजी विवेकानंद सिन्हा से शुरू किया। आईजी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने आमंत्रण पत्र के साथ भगवान भोलेनाथ का कैलेण्डर भी भेंट किया। इसके बाद दया सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी ठाकुर राम सिंह, एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी रोहित झा, सीएसपी विश्वास चन्द्राकर, सीएसपी अजीत यादव आदि को आमंत्रण पत्र दिया। इस मौके पर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के कमलेश यादव, विवेक कोसल, प्रमोद सिंह, प्रशांत कुमार, अभिजीत विश्वास आदि उपस्थित रहे।