भिलाई। बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को होटल आशीष इंटरनेशनल में संपन्न हुआ। जिसमें रतन दास गुप्ता को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर एवं पंजीयक के आदेश के अनुपालन में एसडीएम दुर्ग खेम लाल वर्मा ने निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराया। जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य उद्योगपतियों ने अपनी भागीदारी निभाई।
उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्षों से बी एस पी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चुनाव नहीं कराए गए थे जबकि प्रत्येक 2 वर्ष में चुनाव किया जाना चाहिए। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चुनाव संपन्न हुए। एसडीएम खेमलाल वर्मा ने रतन दासगुप्ता को अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया।
बीएसपी एंसिलरी एसोसिएशन के चुनाव: रतनदास गुप्ता निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष




