स्पोट्र्स डेस्क/पुणे (एजेंसी)। पुणे में एक स्थानीय क्रिकेटर की दिल का दौरा पडऩे के कारण पिच पर ही मौत हो गई। दरअसल, घटना पुणे के ग्रामीण जुन्नर इलाके की है, जहां बुधवार को यहां मयूर चशक क्रिकेट स्पर्धा मैच चल रही थी। इसी दौरान ओझर टीम से खेल रहे दूसरे छोर पर खड़े बाबू नलावडे नाम का युवक अचानक पिच पर गिर पड़ा। अंपायर को पहले लगा कि बाबू रिलैक्स कर रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में वह बेहोश हो गया। इसके बाद नलावडे को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दूसरे छोर पर खड़े क्रिकेटर की पिच पर ही मौत, कैमरे में कैद हुई दर्दनाक घटना
By
@dmin

दूसरे छोर पर खड़े क्रिकेटर की पिच पर ही मौत, कैमरे में कैद हुई दर्दनाक घटना
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



