भिलाई। बीएम शाह हॉस्पिटल प्रबंधन को बेहतर कार्यों के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में आईजी विवेकानंद सिन्हा ने सम्मानित किया। नई पहल एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए आईजी विवेकानंद सिन्हा सर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सर, उप-पुलिस अधीक्षक रोहित झा, उप- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं उप-पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह सर द्वारा बीएमशाह हॉस्पिटल एवं उनकी टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर हॉस्पिटल की ओर से ट्रस्टी रवि शाह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ रुपेश अग्रवाल, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. अरुण मिश्रा उपस्थित थे।
बता दें कि बीएम शाह हॉस्पिटल में 26 अगस्त 2020 को बीएम शाह चैरिटेबल ट्रस्ट और दुर्ग पुलिस के सहयोग से ट्रामा सेंटर का शुभारंभ दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया था। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का प्राथमिक उपचार पूर्णता: नि:शुल्क करना था। बीएम शाह हॉस्पिटल में उसी दिन से इस नि:शुल्क सेवा को शुरू कर दिया गया। अब तक बीएम हॉस्पिटल में सड़क दुर्घटना में घायल 170 मरीजों का नि:शुल्क प्राथमिक उपचार किया गया है।
उत्कृष्ठ सेवा व नेक पहल के लिए बीएम हॉस्पिटल सम्मानित…. सड़क सुरक्षा माह के समापन पर आईजी ने किया सम्मान




