
भिलाई। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र साहू ने जगह जगह ध्वजारोहण किया। इस दौरान जितेन्द्र साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में स्टेशन मरोदा स्थित मदरसा, आटो स्टेन्ड चौक, नेवई वार्ड 32, 33, 34,व नेवई डेम, मैत्री गार्डन चौक, आजाद मार्केट चौक रिसाली तथा बीआरपी चौक पहुंच कर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही उन्होंने ार्ड 33 में भवन का लोकार्पण भी किया। इसके बाद पंथी नृत्य के साधक राधेश्याम बारले को पद्मश्री सम्मान मिलने पर उनके निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाइ दी। इस दौरान उनके साथ हेमंत बंजारे, राकेश मिश्रा, भाऊ, संगीता सिंह, अवधेश यादव, विनोद गुप्ता, नरेश कोठारी, जाकीर अहमद, निजाम अली, चन्द्रकांत कोरे, अस्मि राऊत, निजाम, फारुख खान, दादू, सनीर, मणिकांत साहू, सुभम वर्मा, संतु मानिक पूरी, शांता सोनवाणी, वरुण वर्मा, गजेन्द्र कोठारी सहित क्षेत्र के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।