भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के इन प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण करेंगी। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री मोहन मरकाम जी के संदेश का वाचन करेंगी।
तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 7 बजे जिला मुख्यालय कांग्रेस भवन दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे गदा चौक सुपेला, 8.30 बजे जेआर साहू,कैलाश नगर (सेवादल), सुबह 9.00 बजे नेहरू भवन सुपेला, सुबह 9.15 बजे दुर्ग स्टेडियम, सुबह 10.30 बजे ब्लाक कांग्रेस कमेटी क्रं1 नेहरू चौक 18 नम्बर रोड केम्प 1, सुबह 11 बजे राजीव नगर सुपेला में ध्वजारोहण होगा। श्रीमती तुलसी साहू ने अपील करते हुए कहा कि सभी विधायक, पूर्व विधायक,पूर्व महापौर,प्रदेश, जिला,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी,पूर्व पार्षद, पंचायत व सहकारिता क्षेत्र के प्रतिनिधि,बूथ अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसजन अपनी गरिमामय उपस्थिति सुनिश्चित करें।
गणतंत्र दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष जगह जगह पहराएंगी तिरंगा
