भिलाई। बीएसपी में छत्तीसगढ़ व भिलाई के बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए उन्होंने केन्द्रीय इस्पात मंत्री से स्थानीय बेरोजगारों को बीएसपी में नौकरी देने प्राथमिकता देने की मांग की है। मो शाहिद ने यह भी लिखा कि यदि स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने में अनदेखी की जाती है तो भिलाई से दिल्ली तक युवा कांगे्रस उग्र प्रदर्शन करेगी।
मो शाहिद ने बताया कि पिछले कई वर्षों की मांग को लेकर केन्द्र सरकार व भिलाई इस्पात सयंत्र के रवैये से नाराज़ युवाओ ने एक बार फिर नौकरी व रोजगार में प्राथमिकता मिले इसको लेकर आंदोलन की तैयारी कर ली है। इसलिए केंद्रीय इस्पात मंत्री को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ व भिलाई के युवाओ को प्लांट में नौकरी व प्राथमिकता देने की पुन: मांग रखी है। शाहिद ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट द्वारा पिछले कई सालों से भिलाई के युवाओ को नौकरी के नाम पर छला जा रहा है परंतु अब युवाओं के न्याय की लड़ाई भिलाई से दिल्ली तक लड़ी जाएगी।