नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर मनाए जाने वाले ‘पराक्रम दिवस में शामिल होने के लिए कोलकाता जाएंगे। इस दौरान वे कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री असम के शिवसागर में जेरंगा पाथर भी जाएंगे। जहां वे 1.06 लाख भूमि पट्टा/ आवंटन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।
बता दें कि सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को अब हर साल पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी को मनाई जाएगी। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने यह जानकारी दी थी। पटेल ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोस की 125वीं जयंती के मौके पर 23 जनवरी को कोलकाता में पहले पराक्रम दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे और नेशनल लाइब्रेरी मैदान में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।