
भिलाई। इस्पात नगरी में हर साल महाशिवरात्रि को भगवान भोलेनाथ की बारात की धूम रहती है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा हर वर्ष शिवजी की बारात का आयोजन किया जाता है। कोरोना संक्रमण के बीच इस बार बाबा की बारात को लेकर संसय था लेकिन रविवार को समिति की बैठक में इस पर से पर्दा उठ गया। बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा रविवार को होटल अमित पार्क में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी महाशिवरात्रि पर बाबा की बारात को लेकर कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया विगत 12 वर्षों से भिलाई में बाबा भोले की बारात निकाली जा रही है। विगत वर्ष बाबा की बारात निकालने के बाद कोरोना संक्रमण का संकट देशभर में आया। हांलाकि अब इसका खतरा बहुत हद तक टल गया है। सामान्य होते हालातों के बीच लोगों को इस बार भी बाबा की बारात का इंतजार है। आज की बैठक में आगामी महाशिवरात्रि पर बाबा की बारात को लेकर अहम चर्चा की गई। बैठक में मौजूद समिति की महिला विंग, युवा विंग सहित अन्य सदस्यों ने अपनी राय दी। दया सिंह ने बताया कि इस बार बाबा की बारात कैसे निकाली जाए, इसका रूट क्या होगा, प्रशासन की अनुमति, प्रचार प्रसार से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
दया सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान बोल बम समिति द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। हमारे सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरत मंदों को मास्क वितरण से लेकर राशन किट तक बांटे। दया सिंह ने बताया कि आज की बैठक में समिति के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई। समिति की महिला शक्ति को अहम जिम्मेदारी दी गई है। 1 फरवरी से झांकियों की बुकिंग होगी इसकी जिम्मेदारी तय की गई। इसके अलावा बैनर पोस्टर, शासकीय अनुमति, स्थानीय प्रशासन की अनुमति के लिए जिम्मेदारी तय की गई। बारात के पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम में वीआईपी आमंत्रण की जिम्मेदारी हमारी महिला शक्ति संभालेगी। आज की बैठक में आगामी कार्यसमिति की बैठक की रूपरेखा भी बनाई गई। दया सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद एक और बैठक होगी जिसमें अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। आज की बैठक में समिति के सदस्य निर्मल सिंह, जाहिर खान, विजेंद्र मिश्रा, श्रीनिवास, प्रशांत, दिलीप शर्मा, रोहित, रामा कांत गुप्ता, मनीष, विनोद गुप्ता, नंदू गुप्ता, प्रमोद सिंह, संतोष चौहान, अभिजीत विश्वास दादा, मंजू मिश्रा, नशरीन, सुलेखा, लीना शिंदे सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।