जम्मू (एजेंसी)। जम्मू संभाग में बारिश से गेहूं की फसल पर संकट के बादल छाने लगे हैं। हाल ही में हुई बारिश से जम्मू, सांबा और कठुआ में तीस फीसदी से ज्यादा फसल को काफी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं इस मौसम में बोई गई सब्जियां भी प्रभावित हुई हैं। खेतों में पानी ठहर गया है। इस कारण पैदावार कम हो सकती है। वहीं, इस मौसम में पशुओं के लिए बोई जाने वाली घास भी पानी की चपेट में आ चुकी है।
बारिश से खराब हुई फसल के कारण किसानों के चेहरों पर फिर से चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। बिश्नाह के रहने वाले किसान उमेश, राकेश, आरएस पुरा के सोहन लाल, रवि ने बताया कि बारिश से फसल को काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए। पहले बारिश न होने से बिजाई का काम रुका हुआ था। दिसंबर में जैसे तैसे फसल बोई तो अब अत्याधिक बारिश से बर्बाद हो गई।
खेतों मे पानी ठहरा हुआ है। बारिश से सब्जियां बाहर निकल गई हैं। इस कारण उन्हें नुकसान काफी होगा। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब आने वाले दिनों में बारिश होती है तो नुकसान काफी बढ़ सकता है। स्कास्ट जे के शोध निदेशक जीपी शर्मा ने बताया कि दौरा किया गया है। बारिश से नुकसान हुआ है। बारिश का पानी खेतों में ठहर गया है। इस कारण नुकसान हुआ है।
