भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वप्नदृष्टा स्व चंदुलाल चंद्राकर की जयंती के अवसर पर इंटुक ऑफिस सेक्टर 6 एवं सुपेला घड़ी चौक में जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व मंत्री बीडी कुरैशी, सुपेला कोसा नगर ब्लाक अध्यक्ष केशव चौबे सहित अन्य नेताओं ने स्व.चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने स्व. चंदूलाल चंद्राकर के साथ बिताए अपने स्वर्णिम क्षणों का स्मरण किया। उन्होंने कहा स्व चंदुलाल जी का व्यक्तित्व बहुत महान था वे दूरदर्शी थे वे देश के बडे पत्रकार होने के साथ साथ विचारक और नेता भी थे। उन्होने छत्तीसगढ सहित अन्य दो राज्यों के निर्माण की घोषणा उन्होने पूर्व से ही कर दी थी और यहां तक की सन 2000 में निर्माण होना भी बता दिया था। स्व चंदुलाल को याद करते हुए कहा कि यदि आज वे इस दुनिया में होते तो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों की पहली सरकार को देख बेहद खुश होते।
इस अवसर पर नीता लोधी, सीजू एंथोनी, नीलेश चौबे, मोहन लाल गुप्ता, समय लाल साहू, आरएस शर्मा, सज्जन प्रशाद दीक्षित, नईम खान, दिनेश पटेल, अश्वनी साहू, नंद किशोर गुप्ता, विजय गुप्ता, वायके सिंह, राजेश साहू, राधेकान्त मिश्रा, जानकी साहू, निरंजय बिसाई, नरेश सागरवंशी, अरुण सिंह, लादू राम सिन्हा, बजरंगी लाल, मित्युजंय भगत, इस्माइल खान, नीतीश कश्यप, फारूख खान, प्रमोद प्रभाकर, निर्मल सिंह नीम्मे, भास्कर जायसवाल, आनद डोंगरे, सत्यनारायण सिंह, अभिषेक शुक्ला, इस्लाम खान, जेपी सोनी, राजकुमार चौधरी, गोबिंद कोशले, मोहन दलाई सहित क्षेत्र के कांग्रेसजन एवं नागरिक उपस्थित थे।
