दुर्ग। थाना मोहन नगर में विगत 23 दिसंबर 2024 को अप.क.-660/2024, घारा 20 (ख) 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में 06 आरोपियों एवं 02 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 16.782 कि.ग्रा. गांजा कीमती 1,20,000/- रूपये एवं गांजा बिकी की रकम 68200/- रूपये बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा चुका है। इसी प्रकरण में एक गांजा सप्लायर जो फरार था उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
थाना मोहन नगर दुर्ग प्रकरण में फरारी काट रहा गांजा सप्लायर आरोपी अरूण छाती उम्र 23 वर्ष निवासी रायगढ़ा उडि़सा की लगातार पतासाजी की जा रही थी। गांजा प्रकरण में फरारी काट रहा आरोपी उडि़सा में होने की जानकारी मिली। जिससे दुर्ग पुलिस को आरोपी की तलाश में टीम उड़ीसा भेजी गई और वहां उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक केशवराम कोशले थाना प्रभारी मोहननगर एवं उनके स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही।
