सुकमा। कुछ दिन पहले नक्सलियों ने बडेसेट्टी मार्ग को करीब 20 जगह से काट दिया था और दो दर्जन पेड़ काट कर और अस्पताल भवन को ध्वस्त कर दहशत फैला दी थी। अब एसपी के एल ध्रव खुद हाथ में एके 47 लेकर अपनी टीम के साथ पहुंचे और दिनभर रुक कर सड़क की मरम्मत कराई और ग्रामीणों की बैठक लेकर विकास पर चर्चा की।
शनिवार को एसपी केएल ध्रुव हाथ में एके 47 लेकर सुबह जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर फुलपगड़ी पहुंचे। यहां से पूरी टीम व जेसीबी लेकर बडेसेट्टी के लिए रवाना हो गए। साथ ही करीब 22 पेड़ काट कर मार्ग को पूरी तरह बाधित कर दिया था। बडेसेट्टी स्थित अस्पताल भवन को भी ध्वस्त कर दिया था। हालांकि उस वक्त फोर्स के जवान पहुंचे थे, लेकिन रास्ता पूरी तरह नहीं खोल पाए थे। लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि नक्सली बैठक ले रहे हैं। वहीं एसपी केएल ध्रुव, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी पूरी टीम के साथ पहुंचे और दिनभर में सारे रास्ते ठीक कर दिए गए।
वहीं एसपी केएल ध्रुव ने बडेसेट्टी इलाके के ग्रामीणों से चर्चा की। अलग-अलग जगहों पर ग्रामीणों से नक्सलवाद को लेकर बात की। एसपी ने ग्रामीणों को बताया कि सड़क काटने से विकास की गति रुक जाएगी। बेहतर होगा कि मुख्यधारा से जुड़कर विकास में भागीदार बने।
वहीं खुद एसपी केएल ध्रुव ने मौके पर जाकर सड़क मरम्मत कराई और पेड़ हटवाए जिसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर तारीफ की और लिखा कि जनता की पीड़ा को दूर करने के लिए खुद पहुंचे थे।