भिलाई। इस्पात नगरी के जाने माने शिक्षाविद व कॉमर्स गुरु डॉ संतोष राय ने प्रदेश के स्कूलों में कुछ विषयों को अनिवार्य करने का सुझाव दिया है। डॉ संतोष राय का कहना है कि आज के परिवेश एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली में किसान, जवान, राजनीति विज्ञान एवं स्वच्छता को शामिल किया जाना चाहिए। राजनीति का ज्ञान इसलिए आवश्यक है ताकि युवा 18 वर्ष की उम्र में सही नेतृत्वकर्ता का चुनाव कर सके एवं तमक-झमक और भ्रमित होने से दूर रहे।
डॉ संतोष राय ने कहा है कि आज कई जगह नेतृत्वकर्ता अशिक्षित हैं और पीछे घुमने वाले शिक्षित। डॉ संतोष राय किसान और देश के जवान को भी शामिल करने की इच्छा रखते हैं जिससे किसानों की महत्ता मॉल मं घुमने वाले भी समझ सके कि खाना अन्न ही है। पेट सबसे अनिवार्य है और पेट भरता किसान है। शिक्षा पद्धति में जवान को भी शामिल करने की इच्छा रखने वाले डॉ. संतोष राय आगे कहते हैं कि मै तो अनुरोध मात्र कर सकता हूं निर्णय तो नेतृत्वकर्ता को ही लेना है। जवान तो आवश्यक है। हम सुरक्षित जवानो के माध्यम से ही है। क्रांतिकारियो ने ही आजादी दिलायी, आज देष का युवा क्या मै भी जलसेना, थलसेना, वायुसेना अध्यक्ष का नाम नही बता सकता, यह सब जानकारी आवश्यक है।
क, ख, ग को ऐसे पढ़ाए स्कूलों में
डॉ संतोष राय का कहना है कि प्रदेश के स्कूलों में ‘कÓ से किसान के हाथ पर बैठा कबुतर दिखाया जाये, ‘खÓ से खलिहान अनाज के साथ और ‘गÓ से गमला गांव की मुंढेर पर शामिल किया जाना चाहिए। इसके लिए हमने सीएम भूपेश बघेल से भी मांग की जा चुकी है। वहीं मुंह धोना, हाथ धोना, साबुन और साफ-सफाई छोटे बच्चों को जानना जरूरी है। नर्सरी कक्षा 1 एवं 2 के पाठ्यक्रम में स्वच्छता विषय को शामिल किया जाना चाहिए। डॉ संतोष राय कहते हैं हमें अपना कार्य करते रहना चाहिए आज नहीं तो कल हमारे सुझाव पर सरकार अमल करेगी।




