भिलाई। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विकास व आवश्यकताओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस दौरान केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से नवगठित रिसाली निगम को लेकर भी चर्चा की।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात के दौरान रिसाली नगर निगम अंतर्गत नेवई व मरोदा स्टेशन की जमीन को भिलाई स्टील प्लांट से राज्य शासन को हस्तांतरित करने के विषय पर सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नेवई व स्टेशन मरोदा की जमीन बीएसपी के अधीन होने से विकास कार्यों में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। वहीं राज्य शासन को हस्तांतरित होने के बाद उक्त दोनों ही क्षेत्रों विकास को लेकर आ रही दिक्कतें दूर होंगी। इस संबंध में केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
दिल्ली प्रवास पर इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मिले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू…. नेवई व मरोदा की जमीन राज्य शासन को स्थानांतरित करने पर हुई चर्चा




