रायपुर। आईईडी ब्लास्ट में घायल कोबरा बटालियान के एक और जवान की सांस आज उपचार के दौरान थम गई। शहीद विकास कुमार कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कोबरा बटालियन के जवान किस्टाराम इलाके में सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गए। घायल जवान को रेस्क्यू कर कैंप लाया गया, जिसके बाद तुरंत रायपुर रेफर किया गया था। आज सुबह उपचार के दौरान घायल जवान शहीद हो गया। बता दें कि कि बीते 15 दिनों में नक्सली ब्लास्ट में कोबरा के दो अधिकारी शहीद हो गए। इनके निधन पर मुख्यमंत्री बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है विकास कुमार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी शहादत दी। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन और तेज होगा। श्री बघेल ने श्री विकास कुमार के शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट करते हुए उनकी शहादत को नमन किया है।
सुकमा आईईडी ब्लास्ट में घायल डिप्टी कमांडेंट शहीद…. रायपुर के अस्पताल में चल रहा था इलाज…. मुख्यमंत्री ने जताया शोक




