रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत और मरीज दोनों की रफ्तार तेज होने लगी है। प्रदेश में जहां 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं प्रदेश में 1842 मरीज मिले हैं। वहीं कुल 1285 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या को देखें तो अभी छत्तीसगढ़ में कुल 19817 लोग बीमार हैं।
कोरोना मरीजों के जिलेवार आंकड़ों को देखें तो सबसे ज्यादा केस कल रायगढ़ में देखने को मिले हैं। रायगढ़ में 241 नये मामले सामने आये हैं। वहीं अन्य जिलों में दुर्ग में 95, राजनांदगांव में 177, बालोद में 51, बेमेतरा में 48, कबीरधाम में 41, रायपुर में 166, धमतरी में 59, बलौदबाजार में 59, महासमुंद में 74, गरियाबंद में 30, बिलासपुर में 154, कोरबा में 148, जांजगीर में 170, मुंगेली में 10, जीपीएम में 09, सरगुजा में 38, कोरिया में 31, सूरजपुर में 33, बलरामपुर में 37, जशपुर में 19, बस्तर 24, कोंडागांव में 17, दंतेवाड़ा में 23, सुकमा में 11, कांकेर में 51, नारायणपुर में 3, बीजापुर में 17 व अल्य राज्य से 6 मरीज मिले हैं।




