भिलाई। बिहार चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय सचिव व उत्तरप्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया व युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकुंडा से मुलाकात कर संगठन व कार्यकर्ताओं के विषय मे चर्चा की। इस दौरान बिहार चुनाव परिणामों पर भी विस्तृत चर्चा की गई है।
मो शाहिद ने बताया कांग्रेस की बुनियाद उसके कार्यकर्ता है और कार्यकर्ताओं को समेटकर और खुश रखना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही प्रत्याशियों की जीत तय होती है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मिले मोहम्मद शाहिद… कार्यकर्ताओं के संबंध में की चर्चा
