दुर्ग। लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी द्वारा अध्यक्ष एमजेएफ मीनाक्षी अग्रवाल के निर्देशन में तथा ला. पुरुषोत्तम टावरी संचालन में मधुमेह सुरक्षा एवं जागरूकता पर वेबिनर का आयोजन किया गया। ला. रत्नमाला पालिया के द्वारा ध्वज वन्दना पाठ के पशचात व जोन चेयर पर्सन एमजेएफ रौनक जमाल के स्वागत भाषण के बाद लायन डॉ रूची सक्सेना व लायन विजय गुप्ता ने क्रमश: डॉक्टरों का जीवन परिचय पढ़कर सम्मान किया व वेबिनार में आमंत्रित किया।
वेबिनर में अहमदाबाद से डॉक्टर बन्सी साबू (एमडी, पीएचडी) तथा मुंबई से डॉक्टर केजी शारदा (आयुर्वेदिक चिकित्सक) ने मधुमेह से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए लोगों के प्रश्नों के जवाब देकर शंका का समाधान किया। लायन दिलिप भंडारी के आशीर्वचनों के बाद कार्यक्रम प्रभारी ला पुरुषोत्तम टावरी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एमजेएफ मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा किया गया। वेबिनर में डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी ला भरत अग्रहरि, ला. रामपाण्डेय के अलावा क्लब के सदस्य लायन हरमीत सिह भाटिया, ला. पीबी सक्सेना, सचिव ला स्नेहलता साहू, ला विभा गुप्ता तथा ला दुर्गेश नंदिनी दुबे सहित अन्य मौजूद थे।