मुंबई। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। दौरे के लिए तीनों फार्मेट की टीमें घोषित कर दी गई है। अब दौरे को लेकर ताजा अपडेट्स आएं हैं। दौरे के लिए भारतीय टीम में अहम बदलाव किए गए हैं। हिटमैन रोहित शर्मा को चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब खबर आ रही है कि रोहित आस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट खेलकर लौट जाएंगे। खासबात यह है कि इस दौरे के लिए टी नटराजन को चुना गया है। वरूण चक्रवर्ती के चोटिल होने के कारण इन्हें जगह मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार टीम के कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं। इस शुभ घड़ी में वह अपनी गर्भवती एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं और एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आएंगे। 17 से 21 दिसंबर के बीच होने वाला यह टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। बीसीसीआई ने बीते कुछ दिनों से जारी घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए, आज दोपहर यह भी स्पष्ट कर दिया कि हिटमैन को टेस्ट स्क्वॉड के साथ जोड़ लिया गया है और वह भी टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे। दरअसल आईपीएल के दौरान हिटमैन चोटिल हो गए थे और उस समय उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था, मगर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते मुंबई इंडियंस के लिए चार मैच न खेलने वाले रोहित ने आखिरी लीग मैच में वापसी की। वहीं केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने की वजह से नटराजन को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस पेसर ने सभी का ध्यान खींचा था। नटराजन अपनी सटीक यॉर्कर से एबी डीविलियर्स सरीखे बल्लेबाज की भी गिल्लियां बिखेर चुके हैं। हालांकि इससे पहले उनका नाम दौरे में रिजर्व गेंदबाजों की लिस्ट में था।