भिलाई। बिहार में पहले चरण औरंगाबाद विधानसभा के बाद अब तीसरे चरण में कटिहार प्राणपुर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद को प्रभारी बनाया गया है। भारतीय युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मो शाहिद को यह जिम्मेदारी दी है। मो शाहिद औरंगा बाद से अब कटिहार के लिए रवाना हो रहे हैं। जल्द ही वहां पहुंच वे चुनाव प्रचार की बागडोर संभालेंगे।
इस संबंध में मोहम्मद शाहिद ने बताया औरंगाबाद विधानसभा चुनाव होने के बाद पार्टी द्वारा दूसरी सीट में भेजा जा रहा है उसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। मो शाहिद ने कहा है कि बिहार में विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण चुनाव में पार्टी मुझसे काम ले रही है ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मो शाहिदने बताया कि प्राणपुर से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम चुनाव लड़ रहे हैं और यहां का युवा वर्ग उनके साथ है।