स्पोट्र्स डेस्क (एजेंसी)। आईपीएल के 13वें सीजन में अगर किसी टीम का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है तो वह टीम है चेन्नई सुपरकिंग्स। धोनी की अगुवाई वाली तीन बार की चैंपियन चेन्नई का प्रदर्शन इस सीजन में बिल्कुल लचर रहा है। अंकतालिका में छह अंकों के साथ सबसे नीचले पायदान पर स्थित चेन्नई का मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। शुक्रवार को होने वाले इस मुकाबले में हो सकता है कि चेन्नई अपने कुछ युवा खिलाडिय़ों को आजमाए।
आज हारे तो सब खत्म
हालांकि, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सत्र उनके लिए शायद खत्म हो चुका है लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो भी वह 14 अंक हासिल कर सकती है, जिससे उन्हें अगर-मगर से प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है।
उम्रदराज खिलाडिय़ों से भरी टीम की चमक पड़ रही है फीकी
जैसा कि मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी उम्रदराज खिलाडिय़ों से भरी टीम पिछले दो सत्र में अच्छा करने के बाद अब चमक खोती जा रही है, जिसने 2018 में खिताब जीता और फिर अगले साल फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल करने के बाद उसके लिये चीजें खराब होती रही।
ड्वेन ब्रावो का भी नहीं है साथ
टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करार शिकस्त झेलनी पड़ी और अब ड्वेन ब्रावो भी उसके साथ नहीं होंगे जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। राजस्थान के खिलाफ उसके बल्लेबाज जूझते दिखे और अब देखना बाकी होगा कि टीम नए खिलाडिय़ों को मौका देगी या नहीं क्योंकि सोमवार को मिली हार के बाद धोनी ने इसका संकेत दिया था।
डुप्लेसिस को छोड़कर अन्य खिलाडिय़ों का प्रदर्शन ठीक नहीं
फॉफ डुप्लेसिस को छोड़ दें तो धोनी भी अन्य खिलाडिय़ों की तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम के लगातार केदार जाधव को खिलाने के फैसले की भी काफी आलोचना हुई जो जूझते नजर आए और अब यह देखना होगा कि उनकी जगह एन जगदीशन या ऋतुराज गायकवाड़ को उतारा जाएगा या नहीं। लेकिन टीम शानदार फार्म में चल रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगी जो लगातार पांच मैचों में जीत के बाद शानदार लय में थी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उसकी इस लय को तोड़ दिया और रविवार की रात दो सुपर ओवर में जीत हासिल की।