नई दिल्ली (एजेंसी)। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में सोमवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से दी गई है। हालांकि भूंकप की वजह से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 3.08 बजे यह भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि भूकंप द्वीप समूह क्षेत्र के दक्षिण-पूर्व में 510 किलोमीटर दूर कैंपबेल की खाड़ी में आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।