रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2,515 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमे दुर्ग से 164, राजनांदगांव से 167, बालोद से 68, बेमेतरा से 38,कबीरधाम से 43, रायपुर से 182, धमतरी से 83, बलौदाबाजार से 43, महासमुंद से 91, गरियाबंद से 39, बिलासपुर से 151, रायगढ़ से 224, कोरबा से 163, जांजगीर से 236, मुंगेली से 38, गौरेला से 5, सरगुजा से 88, कोरिया से 40, सूरजपुर से 51, बलरामपुर से 49, जशपुर से 41, बस्तर से 126, कोंडागांव से 114, दंतेवाड़ा से 84, सुकमा से 27, कांकेर से 79, नारायणपुर से 32, और बीजापुर से 49 मरीज शामिल है. वहीं आज 2,732 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना: पिछले 24 घंटों में सामने आए 2515 नए मामले, 2732 मरीज़ हुए डिस्चार्ज…
By
@dmin

2 thousand 163 new cases and 5 thousand 651 patients became healthy in Chhattisgarh
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



