भिलाई। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जनसमर्पन एक प्रयास फाउंडेशन के बैनर तले ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी विंग से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने अपनी भागीदारी दी। नन्हे हाथों से कैनवास पर अनगिनत रंगो को उकेर कर अपने सपनों की तस्वीर सजाई। फाउंडेशन के संरक्षक द्वारा प्रतियोगिता का रिजल्ट डिक्लेअर किया गया। इस दौरान आयोजनकर्ता में फाऊंडेशन के संरक्षक प्रह्लाद रूंगटा, गोविंद चन्द्राकर, राकेश सेन अध्यक्ष ज्योति कम्मू चन्द्राकर, संयोजक नीता त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रेखा रानी मिश्रा, ममता गोस्वामी, हिना राठौर, राजू उजाला, संतोष शर्मा, दिनेश गौतम, मिलाप देशमुख उपस्थित रहे।
कॉम्पिटिशन में 635 बच्चों ने भाग लिया। कॉम्पिटिशन को 5 भागो में विभाजित कर रिज़ल्ट तय की गई। कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रथम स्थान नम्रता वर्मा, द्वितीय मिमांशु चन्द्राकर, तृतीय विद्या राव, सांत्वना पुरस्कार मोनाली वर्मा, रीना योगी, कक्षा 6वीं से 8वीं में प्रथम स्थान प्रथम गुप्ता, द्वितीय अभ्या चन्द्राकर, तृतीय आफऱीन विद्या सांत्वना, ऐश्वर्या हरपाल, सोनाली महंतों, कक्षा 4थी से 5वीं प्रथम स्थान मिथलेश साहू द्वितीय अर्पिता वर्मा तृतीय वीर प्रताप चन्द्राकर सांत्वना रोली चन्द्राकर शगुन वर्मा। पहली से तीसरी तक प्रथम स्थान देविका साहू, द्वितीय अभी सरकार, तृतीय प्रस्था गुप्ता सांत्वना मृत्युंजय राय, वेदांत साहू। नर्सरी विंग प्रथम अक्षिता सोनी, द्वितीय आकृति कुमारी, तृतीय आरोही कुमारी, सांत्वना आरुष चतुर्वेदी, वंश चन्देश्वर रहेे। फाउंडेशन ने सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। फाउंडेशन विजेताओं को मोमेंटो और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा। कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए सम्मानित करने के लिए फाउंडेशन के समिति विचार-विमर्श कर जल्द विजेताओं को सूचित करेंगी।
जनसमर्पन एक प्रयास फाउंडेशन ने आयोजित की ऑनलाइन ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन….. इन बच्चों ने मारी बाजी




