भिलाई। इन दिनों इस्पात नगरी की राजनीतिक फिजा में अलग ही हवा चल रही है। यहां के कद्दावर नेता व पूर्वमंत्री व वर्तमान विधायक व महापौर के समर्थकों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक के समर्थक विकास कार्यों को लेकर आपस में भिड़ गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए इनके बीच तीखी बहस शुरू हो गई है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस प्रकार की लड़ाई का फायदा किसे होगा। इस साल के अंत में नगर निगम भिलाई व रिसाली निगम के चुनाव प्रस्तावित हैं ऐसे में देखना होगा कि पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक के समर्थकों की जुबानी जंग किस चरमसीमा तक जाती है।
दरअसल यह पूरा विवाद भिलाई नगर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण से जुड़ा है। पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के समर्थकों का कहना है कि वर्तमान विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव केवल भाजपा शासनकाल में प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास व पूरे हो चुके कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं। वहीं महापौर विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक इसे लेकर आगबबुला हो गए हैं। पूर्व मंत्री के समर्थकों की बयानबाजी के खिलाफ एकजुट होकर पलटवार कर रहे है। एक ओर पूर्व मंत्री के समर्थक लोगों को उनके द्वारा किए गए कार्यों से लेकर उनके द्वारा किए गए भूमिपूजन व पूर्ण हुए कार्यों का लेखाजोखा रख रहे हैं तो विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक भी शहर की जनता को बता रहे हैं उन्होंने जनता के लिए क्या क्या किया है।
क्या कह रहे हैं कांग्रेस के नेता
सोशल मीडिया पर गॉसिप से पहले अपने गिरेबान में झांके: लक्ष्मीपति
भिलाई निगम के एमआईसी मेंबर, खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने सेक्टर-7 के विकास कार्यों पर टीका टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री को सोशल मीडिया पर गॉसिप करने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उन्हें मंथन करना चाहिए कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने ही सेक्टर-7 के विकास के लिए स्वीकृत करोड़ों की राशि को कैसे निरस्त करवाया। लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि पूर्व मंत्री को सेक्टर-7 आकर देखना चाहिए कि कहां कहां पर ब्रेकर तोडऩे की वजह से गड्ढे हो गए हंै। गलत बयानबाजी उनके व्यक्तित्व को शोभा नहीं देता। उन्हें यह भी देखना चाहिए कि वर्तमान मेयर और विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए जो भी राशि आई है वह सभी वार्डों में बांटी गई।
पार्षद घर से निकल कर देखें महापौर ने क्या किया है – श्वेता मिश्रा
छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव श्वेता मिश्रा का कहना है कि जो पार्षद सिर्फ वोट मांगने के लिए अपने घर से बाहर निकलते हंै। ऐसे पार्षद को क्या पता चलेगा कि महापौर ने कोविड 19 के इस महामारी के दौर में क्या किया है। महापौर की पहल पर कचांदुर में 200 बिस्तर का कोविड अस्पताल बनवाया है। पूरे शहर को लगातार सैनिटाईज करा रहे हैं। महापौर ने खुुद अपने निधि से पूरे शहर में मास्क और सैनिटाईजर बंटवाए। हर वार्ड के महिला समूह को मास्क बनाने का काम देकर स्वरोजगार दिए। सेक्टर 9 अस्पताल में भी कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शासन और बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर बेहतर इलाज की व्यवस्था कराए। जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो। इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। इस महामारी के दौर में मीडिया में छाए रहने के लिए बेकार की बयानबाजी करने वालों को जनता जवाब देगी।
विधायक की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाया जाना गलत: ज्ञानचंद जैन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञानचंद जैन ने कहा कि नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर व विधायक देवेंद्र यादव की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाया जाना निसंदेह दुखदाई है। विधायक यादव क्षेत्रीय जन समस्याओं के निदान में सतत् प्रयासरत रहते हुए नगर पालिक निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को नया स्वरूप दे रहे हैं। उनकी कार्यशैली निश्चित रूप से नगर निगम सीमा क्षेत्र में प्रशंसनीय है उन्हें जब भी जहां से भी जो शिकायत प्राप्त हुई उन क्षेत्रों का दौरा किया । सभी वर्ग के प्रति सामान्य भाव रखने वाले देवेंद्र यादव कोरोना संक्रमण काल में लगातार गरीब वर्ग के लिए विशेष रूप से सेवारत हैं संक्रमण दौर में स्वयं अस्वस्थ भी रहे और शहर सहित प्रदेशवासियों की दुआओं का ही प्रतिफल रहा कि वे शीघ्र स्वस्थ हुए ।
भाजपा नेताओं ने यह कहा
पूर्व मंत्री के काम पर झूठी वाहवाही लूट रहे महापौर
खुर्सीपार क्षेत्र के पार्षदों एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा है कि झूठा श्रेय लेने की जल्दबाजी में देवेंद्र यादव पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के कार्यों को भी अपना गिनाने में पीछे नहीं हट रहे हैं पर उनकी इस बात को जनता बखूबी समझ रही है। पूर्व मंत्री पाण्डेय के हर काम का श्रेय महापौर स्वयं लेने का प्रयास कर रहे हैं। खुर्सीपार क्षेत्र के ललीता जयशंकर चौधरी, नंद कुमारी वर्मा, जोगिन्दर शर्मा, अनिल सिंह पार्षद, जी. सुजाता पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, लालचंद मौर्या बापूनगर खुर्सीपार ने जारी बयान में कहा है कि खुर्सीपार के जनता की मांग पर बापू नगर में 5 करोड़ रुपये का छठ तालाब तथा बापू नगर में 75.21 लाख की लागत से बना गार्डन ओपन जिम योग और वाकिंग की सुविधा श्री पाण्डेय की देन है। अपने मंत्री काल में श्री पाण्डेय ने खुर्सीपार की जनता को यह सौगात दी थी। लगभग 70 फीसदी काम भी हो चुका था। अब जब काम पूरा होने को है तो महापौर देवेंद्र झूठी वाहवाही लूट रहे हैं।
वर्तमान में जो कार्य हो रहे हैं वे भाजपा शासन की देन: छत्रपाल साहू
इस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता छत्रपाल साहू द्वारा वर्तमान के विधायक-महापौर महोदय पर निशाना साधते हुए कहा जो भी कार्य वर्तमान में हो रहा है वह भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल की देन है। पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेम प्रकाश पाण्डेय द्वारा आज से 2 वर्ष पूर्व जब पूरे भिलाई नगर में डेंगू की महामारी फैली थी, तब उन्होंने पूरे भिलाई नगर के समस्त अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा उपचार की व्यवस्था उपलब्ध करवाई थी। आज पूरे भिलाई नगर में भयंकर कोरोना महामारी का प्रकोप है, वर्तमान विधायक-महापौर द्वारा अब तक कोई भी नि:शुल्क चिकित्सा उपचार की सुविधा क्यों नहीं करवाई जा रही, क्या उन्हें अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराने की आवश्यकता है।