भिलाई। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए किसान संबंधी बिलों के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजभवन तक पैदल मार्च किया गया। कांग्रेस के आला नेताओं की उपस्थिति में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में भिलाई से भी सैकड़ों कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने। पैदल मार्च के जरिए कांग्रेस ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए किसान संबंधी विधेयकों को वापस लेने की मांग की। राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा।
बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही किसानों से संबंधित तीन विधेयकों को दोनों सदनों में पास कराया गया। इन विधेयकोंं पर राष्ट्रपति ने भी अपनी मुहर लगा दी जिससे अब यह कानून बन गए हैं। इन विधेयकों का कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर में पैदल मार्च निकाला गया। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की ओर से इस पैदल मार्च में जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, निलेश चौबे, श्रीमती जानकी देवी साहू, निरंजन बिसाई, सुजीत साव, सरला पोद्दार, शादाब, लादूराम सिन्हा, मेरिक सिंह, अब्दुल रहीम, मुशीर, अंकित अग्रवाल, कृष्ण कुमार, रंजन, ओम प्रकाश, सोम, जोगेश, अरमान, रितेश, अशोक, धीरज, राहुल, सागर, सचिन, नीरा जंघेल, दीपक, अमर, कृष्णा सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।