विधेयकों को वापस लेने प्रदेश कांग्रेस कमेटी राष्ट्रपति से करेगी मांग
भिलाई। इन दिनों देशभर में किसान संबंधी विधेयकोंं की चर्चा है। इन विधेयकों के विरोध में कांग्रेस पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र साहू ने फेसबुक लाइव के माध्यम से इन विधेयकों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों को बर्बाद करने के लिए यह तीनों विधेयक लाए हैं। यह विधेयक किसानों के लिए काला कानून के समान है। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों को वापस लेने प्रदेश कांग्रेस कमेटी राष्ट्रपति से मांग करेगी।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने प्रदेश के युवाओं व कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं से कहा कि इस विधेयकों के खिलाफ सभी को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करना है। जितेन्द्र साहू का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए इन विधेयकों से किसान का हित कम और अहित ज्यादा होगा। किसानों को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल पाएगा। साथ ही पूंजीपतियों के आगमन से खेती किसानी भी बड़े व्यापार में तब्दील होगा जिससे किसानों को नुकसान होगा। जितेन्द्र साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को कर्ज में डुबाने व कार्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए इन विधेयकों को पास कराया है। इन विधेयकों में कहीं भी न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र न होना केन्द्र सरकार की नीयत को दर्शाता है।




