रायपुर। राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020 के तहत सामुदायिक शौचालयों के उत्कृष्ट ड्राइंग-डिजाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि अब 25 सितम्बर कर दी गई है। राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा इस स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को हिस्सा लेने का मौका देने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। पहले प्रविष्टि भेजने के लिए अंतिम तिथि 20 सितम्बर निर्धारित की गई थी।
मिशन द्वारा राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020 के अंतर्गत साढ़े तीन लाख रूपए, साढ़े चार लाख रूपए और साढ़े पांच लाख रूपए लागत के सामुदायिक शौचालयों के सर्वश्रेष्ठ मॉडल को क्रमशः एक लाख रूपए, सवा लाख रूपए और पौने दो लाख रूपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। देश का कोई भी आर्किटेक्ट या इंजीनियर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता के लिए पंजीयन, नियम एवं शर्तें मिशन की वेबसाइट www.sbmgcg.in पर देखी जा सकती है।
विजेता प्रतिभागियों को गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की वेबसाइट www.sbmgcg.in पर सीधे प्रविष्टि की जा सकती है। मिशन कार्यालय की ई-मेल आईडी sbmg.cg@gov.in पर या राज्य मिशन कार्यालय, नीर भवन, सिविल लाइंस, रायपुर में डाक के द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर भी आवेदन जमा किया जा सकता है।