रायपुर। कोविड मरीजों की सुविधा के लिए राज्य के सभी 29 जिला अस्पतालों, डा भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय ,कोविड केयर सेंटर में उनके उपचार और देख भाल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राज्य के 38 निजी अस्पतालों को भी कोविड मरीजों के उपचार करने की स्वीकृति दी गई है जिसमें रायपुर के 20 ,बिलासपुर और दुर्ग के सात-सात, रायगढ़ के दो , राजनांदगांव और धमतरी का एक-एक निजी अस्पताल शामिल है। इसके अलावा कोविड 19 के लक्षण रहित एवं कम लक्षण वाले मरीजों के लिए 186 सरकारी कोविड केयर सेंटर निशुल्क खोले गए हैैैं। साथ ही 14 निजी चिकित्सालयों ने पेड आइसोलेशन सेंटर भी खोले हैं। राज्य के निम्नलिखित निजी चिकित्सालायों के द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उपचार प्रदान किया जा रहा है।
यह हैं निजी अस्पतालों की सूची
प्राइवेट अस्पतालों में एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर, लक्ष्मी केयर हॉस्पिटल रायपुर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर, बालाजी हॉस्पिटल रायपुर, केयर एण्ड क्योर हॉस्पिटल बिलासपुर, श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर, सुयश हॉस्पिटल रायपुर, महादेव हॉस्पिटल बिलासपुर, संकल्प हॉस्पिटल रायपुर, किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर, ओम हॉस्पिटल रायपुर, आरबी हॉस्पिटल बिलासपुर, बालको हॉस्पिटल रायपुर, स्काय हॉस्पिटल बिलासपुर, वीवाय हॉस्पिटल रायपुरद्व बीएसआर हाईटेक हॉस्पिटल भिलाई, वीकेयर हॉस्पिटल रायपुर, मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर, वर्धमान हॉस्पिटल दुर्ग, भाटिया हॉस्पिटल रायपुर, हेरिटेज हॉस्पिटल रायपुर, स्टील सिटी हॉस्पिटल दुर्ग, लाइफवर्थ हॉस्पिटल रायपुर, एसआर हॉस्पिटल चिखली हॉस्पिटल दुर्ग, श्रेयांश हॉस्पिटल रायपुर, आईएमआई हॉस्पिटल भिलाई, जीवन अनमोल हॉस्पिटल रायपुर, जीवन रेखा हॉस्पिटल राजनांदगांव, गौतम हॉस्पिटल रायपुर, जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़, वैदेही हॉस्पिटल, रायपुर, जेएमजे मिशन हॉस्पिटल रायगढ़, हरेकृष्णा हॉस्पिटल, रायपुर, डीसीएच बठेना, धमतरी आदि हैं।
ज्ञात हो कि प्रदेश में मेकाहारा के अलावा कुल 29 कोविड अस्पताल और 186 कोविड केयर सेंटर है । इन अस्पतालों में 3551 बेड और कोविड केयर सेंटर में 25560 बेड उपलब्ध हैं। इसके अलाावा 560 से अधिक आक्सीजन युक्त बेड भी उपलब्ध हैं।




