मुंबई(एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले उसके पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी की जेसीबी चल गई है। बीएमसी अधिकारियों द्वारा अभिनेत्री का दफ्तर तोड़ा जा रहा है। दूसरी तरफ कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस कार्रवाई को लेकर कंगना ने भी ट्विट किया है। उन्होंने कहा कि याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा।
बता दें कि कंगना के मुंबई को लेकर दिए गए बयान की वजह से उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत के साथ भी उनकी जुबानी जंग जारी है। आज वे मुंबई आने वाली हैं और इससे पहले बीएमसी ने उनका दफ्तर तोडऩा शुरू कर दिया है। कंगना रनौत के वकील ने उनकी संपत्ति पर बीएमसी द्वारा की जा रही तोडफ़ोड़ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई को फासीवाद बताया
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी अवैध निर्माण को तोड़ रही है। वहीं, कंगना लगातार इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी बात रखी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविड संकट में तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। बॉलीवुड अब इसे देखो फासीवाद कुछ ऐसा दिखता है।
ट्विट कर दिया जवाब, कही यह बातें
दफ्तर तोड़े जाने को लेकर कंगना ने ट्वीट कर कहा, मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।