जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। ट्रक से कश्मीर जा रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने कुलगाम के जवाहर टनल के पास गिरफ्तार किया। इनके पास से दो मैगजीन के साथ एक एके-47 राइफल, तीन मैगजीन के साथ एक एम-4 यूएस कार्बाइन, 12 मैगजीन के साथ छह चीनी पिस्टल और आईईडी से भरा बाक्स बरामद किया गया। पुलिस ने आतंकियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बता दें कि पहले भी ट्रक से आतंकियों के घाटी जाने की पुष्टि हो चुकी है। पुलवामा हमले में शामिल जैश आतंकी भी ट्रक के जरिये ही जम्मू से होते हुए श्रीनगर पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि सटीक सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने जम्मू से श्रीनगर की ओर से जा रहे ट्रक को जवाहर टनल के पास रोका। जांच के दौरान दो आतंकियों को पकडऩे में सफलता मिली। सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर वे कहां से आ रहे थे और हथियार उनके पास तक कैसे पहुंचे। पकड़े गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं। इनकी शिनाख्त शोपियां जिले के छोटीपोरा के बिलाल अहमद कुट्टे व शाहनवाज अहमद मीर के रूप में हुई है।
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: दो आतंकी गिरफ्तार…. हथियारों का जखीरा और आईईडी बॉक्स बरामद




