नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार आया है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख के पार चला गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 90,802 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, इस दौरान 1,016 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 42,04,614 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8,82,542 है। देश भर में 32,50,429 कोरोना के मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने इलाज के बाद इस वायरस को मात दी और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। वहीं, भारत में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 71,642 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 6 सितंबर तक 4,95,51,507 नमूनों की जांच की गई है। इसमें से 7,20,362 नमूनों की जांच कल की गई है।