मुंबई (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का नया शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, टूर्नमेंट का पहला मैच मैच चेन्नै सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही घोषित होने वाला था, लेकिन इसी बीच चेन्नै सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। खबर है कि चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाडिय़ों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब इस टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। सुपर किंग्स ने यूएई में 28 अगस्त से प्रैक्टिस शुरू करनी थी लेकिन दल के 13 सदस्यों (2 खिलाडिय़ों और सपॉर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों) के पॉजिटिव पाए जान के बाद इसे टालना पड़ा।
कॉमेंट्री टीम हो गई है घोषित
इससे पहले बीसीसीआई ने सात कॉमेंटेटर्स भी फाइनल कर लिए हैं। इसमें सुनील गावसकर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं। ये सभी 10 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होंगे। इन्हें दो पैनल में बांटा गया है। एक को दुबई और शारजाह के लिए बेस किया गया है वहीं दूसरा अबू धाबी में बेस होगा।