रायपुर। शनिवार तड़के एक बस और ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे बस में बैठे सात मजदूरों की जान चली गई है। वहीं 20 से अधिक सवार घायल हो गए हैं जिन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। बस में सवार मजदूर ओडिशा के गंजाम से गुजरात के सूरत जा रहे थे। हादसा आज सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुआ। तेज रफ्तार ट्रक रॉन्ग साइड से आते हुए बस को ठोकर मारकर आगे निकल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अनलॉक के बाद 30-40 मजदूर काम के लिए सूरत से आई बस में बैठकर ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया जिसे पुलिस ने थोड़ी दूर राइस मिल के सामने लावारिस हालत में बरामद किया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की बस में आगे बैठे एक मजदूर का शव ट्रक की छत पर उछल गया जिसे पुलिस ने ट्रक को जब्त करते समय बरामद किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।