अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बेल बॉटम है। फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजऱ आएंगी।वाणी पांच महीनों से शूटिंग शुरू करने के लिए बेताब थीं, लेकिन लॉकडाउन के चकते ऐसा नही हो पाया। लॉकडाउन के दौरान वाणी कपूर को 2 फिल्में भी ऑफर हुई है। खबर मिली है कि बेल बॉटम की शूटिंग के लिए अब वाणी स्कॉटलैंड पहुंच चुकी हैं।
वाणी ने कहा, ‘मैं फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं। यह बहुत अद्भुत अहसास है। सेट पर वापसी का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी। अब मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उतावली हो रही हूं। मैं पांच महीनों के बाद मुंबई से बाहर जा रही हूं। मैं काम शुरू करने के लिए फ्लाइट पकड़ रही हूं। ऐसा लगता है कि मुझे एक नई जिंदगी मिली है और मैं दोबारा ये सब कर रही हूं।
कोरोना महामारी के दौरान सब बंद किया जा चुका था। काफी समय बाद अब फिल्म उद्योग फिर से शुरू हो रहा है। वाणी शूटिंग शुरू होने को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा- ‘हम सभी के लिए यह परीक्षा का साल था। लेकिन मुझे खुशी है कि अब सामान्य जनजीवन फिर से शुरू हो रहा है क्योंकि हम नई जीवनशैली में ढल चुके हैं।





