भिलाई/रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर बड़ी उछाल देखने को मिली है। इस दौरान प्रदेश में पिछले सभी रिकार्ड टूटे और अब तक की सर्वाधिक संख्या दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर से कुल 1513 नए मामले सामने आए। इनमें से अकेले राजधानी रायपुर के 630 मामले शमिल हैं। एक ओर प्रदेश में जहां कोरोना मामलों में जबरदस्ज उछाल देखी जा रही है वहीं राजधानी रायपुर इसका सेंट्रल बना हुआ है। राजधानी में मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई। वहीं रिकवरी रेट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में फिलहाल रिकवरी रेट 55 फीसदी है।
आज मिले कुल 1513 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 28746 हो गई है। शनिवार को 709 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में 11 संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें से 15818 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 12666 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना का पहला मरीज 165 दिन पहले राजधानी में ही मिला था। इस दौरान कोरोना से 262 लोग दम तोड़ चुके हैं। रायपुर में कोरोना से अब तक सर्वाधिक 139 की जान गई है।
रायपुर व दुर्ग में सर्वाधिक संक्रमित
प्रदेश में सामने आए नए मामलों की बात करें तो राजधानी रायपुर व दुर्ग जिले में सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। राजधानी रायपुर से 630, दुर्ग से 187, राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66, रायगढ़ से 61, बस्तर से 59, धमतरी से 44, सुकमा से 43, जांजगीर से 41, महासमुंद से 34, मुंगेली से 30, कांकेर से 28, बेमेतरा से 26, गरियाबंद से 24, नारायणपुर से 23, कवर्धा व बीजापुर से 21-21, कोरबा से 20, सरगुजा से 18, बलौदाबाजार से 16, बालोद व कोरिया से 15-15, जशपुर व बलरामपुर से 8-8, दंतेवाड़ा से 4, सूरजपुर से 3 और कोण्डागांव से 2 नए मामले सामने आए।





