टोक्यो (एजेंसी)। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी सेहत कारणों को लेकर इस्तीफा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे बीमार चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें हफ्तों से लग रही हैं, लेकिन हाल के दिनों में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह चिकित्सा जांच के लिए दो बार अस्पताल गए।
एनएचके ब्रॉडकास्टर ने बताया था कि आज प्रधानमंत्री शिंजो आबे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उनसे अन्य मुद्दों के अलावा अपने स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट पर बातचीत कर सकते हैं।
खराब सेहत के कारण जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा




