अहमदाबाद (एजेंसी)। गुजरात सरकार ने जमीन हड़पने वाले माफियाओं को खिलाफ अब सख्ती से निपटने का फैसला किया है। राज्य में जमीन हड़पने के मामलों को रोकने के लिए गुजरात सरकार ने बुधवार को एक ऐसा कड़ा कानून लाने का फैसला किया है, जिसमें 14 साल तक सजा का प्रावधान होगा।
गांधी नगर में संवाददाताओं से बात करते हुए राजस्व मंत्री कौशिक पटेल ने कहा, कड़े प्रावधानों के साथ नया ‘कानून गुजरात लैंड ग्रैबिंग प्रोहिबिशन एक्टÓ के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने एक बैठक में स्वीकृति दे दी। एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया, विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है ऐसे में राज्य सरकार कड़े प्रावधानों वाले कानून को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए अध्यादेश लेकर आएगी।
रिलीज में कहा गया है कि प्रस्तावित कानून के अंतर्गत विशेष अदालतों का गठन किया जाएगा ताकि ऐसे मामलों को छह महीने के भीतर निपटारा करना सुनिश्चित किया जा सके। इसमें आगे कहा गया कि आरोपियों को अपने आप को नापाक साबित करने की जिम्मेदारी होगी।