नई दिल्ली (एजेंसी)। सीडब्ल्यूसी की बैठक सात घंटे चलने के बाद संपन्न हुई। सोनिया गांधी फिलहाल के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी का नया अध्यक्ष छह महीने के अंदर चुना जाएगा।
सोनिया गांधी बनी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष
कांग्रेस नेतृत्व को लेकर चल रहे विवाद में अब जानकारी आ रही है कि फिलहाल सोनिया गांधी ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार बैठक में नेतृत्व बदलाव पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है और सोनिया के ही पद पर रहने पर सहमति बनी। इससे पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भी सोनिया गांधी से पद पर बने रहने का अनुरोध किया था। झारखंड कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सोनिया के नेतृत्व के कारण पार्टी में स्थिरता है।
हमने सीमा में रहकर मुद्दे उठाए : गुलाम नबी आजाद
सूत्रों ने बताया कि बैठक में मौजूद अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी के संविधान के तहत उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है जिन्होंने पार्टी नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा। वहीं, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने कहा कि वह मुद्दे उठाने में अपनी सीमा में थे। इसके बाद भी अगर किसी को लगता है कि यह अनुशासनहीनता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
सोनिया और राहुल के नेतृत्व पर पूरा भरोसा
जिन नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, उन्होंने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा है कि उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक उन नेताओं ने कहा, ‘संगठन की बेहतरी के लिए कुछ चिंताएं थीं, पत्र उन्हें जाहिर करने के लिए लिखा गया था। हमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।