हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रेप व यौन उत्पीडन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 25 वर्षीय महिला ने 143 लोगों पर यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता की शिकायत के अनुसार अलग-अलग घटनाओं में 143 लोगों ने उसके साथ अनगिनत बार दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर हैदराबाद की पंजागुट्टा पुलिस थाने में 42 पेज की एफआईआर दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद में पुंजागुट्टा पुलिस ने 42 पेजों में उन 143 लोगों का डीटेल दर्ज किया है, जिनके खिलाफ महिला ने आरोप लगाए हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी। खास बात यह है कि आरोपियों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। बहरहाल, पुलिस पीडि़ता की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई है।
पति व ससुराल वाले भी शामिल
पीडि़ता ने अपनी शिकायत में जिन लोगों पर इल्जाम लगाए हैं, उनमें परिचितों के अलावा मुख्य धारा की राजनीति, छात्र राजनीति, मीडिया, फिल्म और अन्य बैकग्राउंड के लोग शामिल हैं। शिकायत के अनुसार, शादी के बाद पति और ससुराल वालों ने यौन उत्पीडऩ किया और मारपीट भी की। इसके बाद उसने तलाक ले लिया और कॉलेज में पढ़ाई करने गई, वहां भी उसका रेप हुआ। महिला के अनुसार, वह बीते कई सालों से यौन उत्पीडऩ का शिकार हो रही है लेकिन पहली बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुंजागुट्टा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। महिला ने कई आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने और ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया है।