भिलाई/राजनांदगांव। दुर्ग राजनांदगांव नेशनल हाईवे पर देवादा के पास गुरुवार को एलपीजी गैस टैंकर के ड्राइवर सीट पर सांप निकला। टैंकर नागपुर से रवाना हुआ था और राजनांदगांव पहुंचने पर ड्रायवर को अहसास हुआ कि उसके पैर के पास कुछ लिपटा हुआ है। ड्राइवर ने जब देखा तो उसके होश उड़ गए और गाड़ी को साइडकर वह सांप को छिटककर कूद गया। इसके बाद यहां से नोवा नेचर के सदस्य अजय चौधरी से संपर्क किया गया। अजय ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया। लगभग 7 फीट लंबे सांप को नोवा नेचर के सदस्य ने वन विभाग की उपस्थिति में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक एलपीजी गैस टैंकर 14 चक्का गाड़ी लेकर ड्राइवर अनंत भांगे नागपुर से रायपुर के लिए निकला था। ड्राइवर अनंत भांगे ने बताया कि बाघ नदी पार करते वक्त उसके पैरों में कुछ सरसराहट हुई। ड्राइविंग करते करते नीचे झुक कर देखा तो कुछ नजर नहीं आया। राजनांदगांव के ग्राम देवादा के पास अचानक गाड़ी का एक्सीलेटर बढ़ गया जब नीचे झुककर देखा एक्सीलेटर और पैर को लपेट कर सांप बैठा हुआ था। सांप ड्राइवर देखने के बाद अनंत भांगे ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी मैं हैंड ब्रेक लगाकर गाड़ी साइड की और सांप को झटका देते हुए कूद गया। ड्राइवर ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।
सूचना पर पहुंचे नोवा नेचर के सदस्य
लोगों ने नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार चौधरी को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंचकर अजय चौधरी ने गैस टैंकर के ड्राइविंग केबिन में करीब दो घंटे तक खोजबीन की। सांप शोर शराबा सुनकर इधर उधर होता हुआ छिप गया था। काफी मशक्कत के बाद अजय चौधरी ने बॉक्स के भीतर छिपे सांप को सुरक्षित बाहर निकाला। जब सांप बाहर निकाला तो देखा कि वह करीब 7 फीट लंबा था। ड्राइवर का कहना है कि नागपुर से राजनांदगांव तक बीच में गाड़ी कहीं खड़ी नहीं हुई थी, सांप नागपुर में ही गाड़ी के अंदर घुस गया था। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते बची। नोवा नेचर के सदस्य अजय चौधरी ने अपील की है कि आपके घर पर या भीड़ भरी जगह पर सांप दिखे तो उसे मारे नहीं बल्कि नोवा नेचर के हेल्पलाइन नंबर 9753807733 (अजय कुमार) पर कॉल करें।