बेमेतरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती की अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार 22 जिलों में कांग्रेस भवन निर्माण का भूमिपूजन हुआ। इसके तहत बेमेतरा जिले में भी मुख्यमंत्री द्वारा वीडिय़ों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम में बेमेतरा के प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू विशेष रूप से शामिल हुए। भूमिजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू सहित उपस्थित तमाम जनप्रतिनिधियों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना की राशि का अंतरण और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार जताया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में नवागढ़ के विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल बघेल, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, बेमेतरा जिला अध्यक्ष बंशी पटेल, अवनिश राघव, टीआर जनार्दन, जावेद खान, अविनाश तिवारी, बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू, जनपद अध्यक्ष कुमारी जायसवाल, शहर अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, ब्लाक अध्यक्ष लुकेश वर्मा, प्रणीश चौबे, जोगेन्दर छाबड़ा, हितेन्द्र साहू, ललित विश्वकर्मा, मंगत साहू सहित समस्त कांग्रेस जन शामिल हुए।