दुर्ग। निगम क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान विकास कार्यों में जो रोक लगी थी उसे शीघ्रता से प्रारंभ कर गति देने आज विधायक अरुण वोरा, आयुक्त एवं कलेक्टर ने बैठक कर 2 घंटे की मैराथन चर्चा कर शहर के विकास कार्यों का खाका तैयार किया। जिसके अंतर्गत नगर निगम से संबंधित पुलगांव नाला डायवर्सन, ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण, इंदिरा मार्केट में यूनिशेड एवं लोक निर्माण से संबंधित जीई रोड़ पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण, पुलगांव चौक से अंजोरा तक सड़क कुल 138 करोड़ के कार्यों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री से समय लेकर जल्द भूमिपूजन कराया जाएगा।
कलेक्टर कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक में निगम से जुड़े जनहित के कार्य जिनके लिए जनता में भटकाव एवं आक्रोश की स्थिति बार बार निर्मित हो रही थी उनके संबंध में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से अमृत मिशन, शंकर नाला, गौरव पथ व मुक्तिधाम संधारण, उद्यान एवं स्टेडियम के निर्माण, सांसद एवं विधायक निधि के 65 अपूर्ण विकास कार्यों में हो रहे विलंब होने पर भी विधायक वोरा ने जवाब तलब किया जिसपर निगम आयुक्त ने बताया कि लॉकडाउन एवं कोरोना महामारी की वजह से ही कार्यों में विलंब हुआ है। कलेक्टर भूरे ने जनहित के कार्यों के लिए विधायक वोरा के नेतृत्व में शहर विकास समिति का गठन करने का भी सुझाव दिया जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे जिससे समय समय पर सही तालमेल से कार्यों का मूल्यांकन कर सकें।विकास कार्यों को प्रारंभ करने व प्रगतिरत निर्माण कार्यों को देखने विधायक, कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से शहर का दौरा कर अवलोकन किया जाएगा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास, योजना अधिकारी डीएस वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश शर्मा मौजूद थे।