रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 150 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। इसमें दुर्ग जिले से 3 मरीज भी शामिल हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर से कुल 404 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितोंं की संख्या 16 हजार के पार चली गई है। वहीं प्रदेश में 363 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसबीच भाटापारा के भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा व प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के पीए भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दुर्ग जिले से एनएसयुआई के अध्यक्ष आदित्य सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आज मिले कुल 404 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 16025 हो गई है। इनमें से 10598 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 5277 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 150 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। जिले वार मिले मरीजों में रायपुर से 190, दुर्ग से 59, बिलासपुर से 36, सरगुजा से 20, राजनांदगांव व महासमुंद से 14-14, बलौदाबाजार व सुकमा से 10-10, रायगढ व कांकेर से 7-7, जांजगीर व दंतेवाड़ा से 5-5, जशपुर व कोरिया से 4-4, बालोद, बस्तर व बेमेतरा से 3-3, कवर्धा, धमतरी व सूरजपुर से 2-2 तथा मुंगेली, कोण्डागांव, नारायणपुर व बीजापुर से 1-1 शामिल हैं।




