भिलाई। प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानव सेवा के लिए 26 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। चंदुलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल नेहरू नगर में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रक्तदान सराहनीय कार्य है।
जितेन्द्र साहू ने कहा कि रक्तदान महादान कहा गया है और मेरे जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है। मैं सभी रक्तवीरों को बधाई देता हूं और आगे भी इस प्रकार के मानवता पूर्ण कार्य के लिए तत्पर रहे यही कामना करता हूं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन के सक्रिय सदस्य अनुराग पांडेय, पवन गुप्ता, अज़मत सिद्दीकी, मोंटू तिवारी, ईश्वर सिन्हा, लारेंश योगी, चंदन दस , हर्ष यादव आदि सदस्य उपस्थित थे।




